
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती घटना सामने आई है. यहां के तखतपुर में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है. सरकारी अस्पताल में बिजली बंद होने पर मोबाइल के टॉर्च के सहारे डॉक्टर ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जानकारी के मुताबिक महिला की डिलीवरी करवाते समय बिजली अचानक बंद हो गई. आनन-फानन में नर्स भागते हुए आई और महिला के परिजनों को इमरजेंसी बताते हुए मोबाइल मांगा. इसके बाद मोबाइल के टॉर्च के सहारे डॉक्टर ने गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी कराई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फिरोज दिवाकर ने पूरे घटना को अपने मोबाइल में कैद किया है और स्वास्थ्य विभाग की इस लचर व्यवस्था की कड़ी निंदा की है. वहीं, सामने आई इन तस्वीरों ने एक बात फिर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
