पुलिस की गिरफ्त में रायपुर की ‘ड्रग्स क्वीन’ नंबर- 2, विधि अग्रवाल की लग्जरी लाइफ की तस्वीरें आईं सामने

Raipur Drugs Queen: छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में ‘ड्रग्स क्वीन’ नंबर- 2 विधि अग्रवाल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. नव्या मलिक को अरेस्ट करने के बाद इस केस में ड्रग्स क्वीन नंबर-2 विधि अग्रवाल समेत कुल 4 और गिरफ्तारी की हैं. अब रायपुर की ‘ड्रग्स क्वीन’ नंबर- 2 विधि अग्रवाल की लग्जरी लाइफ की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें विधि अपनी लैविश लाइफ को इंजॉय करते हुए नजर आ रही है.

विधि अग्रवाल की लग्जरी लाइफ की तस्वीरें आई सामने

रायपुर की ड्रग्स क्वीन इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में 4 और गिरफ्तारी की हैं. इनमें विधि अग्रवाल भी शामिल है, जो रायपुर में ‘ड्रग्स क्वीन नंबर-2’ कही जा रही है. नव्या मलिक ने विधि को लेकर कई राज उगले थे. अब विधि की पार्टी करते हुए और बीच पर घूमने वाले लग्जरी लाइफ के फोटो-वीडियो सामने आए हैं. बता दें कि विधि फिलहाल गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने विधि अग्रवाल को सहयोगी ऋषीराज टंडन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शहर में होने वाले पार्टियों के इवेंट मैनेजर हैं.

नव्या मलिक ने किए बड़े खुलासे

रायपुर में हेरोइन और MDMA ड्रग्स बेचने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने नव्या मलिक से 30 घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक 850 रईसजादे इस ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में थे, जिसमें होटल कारोबारी और राजनेताओं के बेटों के नाम भी सामने आए हैं. आरोपियों से करोड़ों की ड्रग्स और पाकिस्तानी पिस्टल भी बरामद हुई है. नव्या को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 3 दिन का रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, ड्रग्स तस्करी मामले में 4 और गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने नव्या के दो मोबाइल जब्त किए हैं. इनमें से एक की फोरेंसिक जांच शुरू हो चुकी है. व्हाट्सएप चैट और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच से 600 से अधिक लोगों को ड्रग्स लेने की जानकारी मिली है. पुलिस कई और गिरफ्तारियां कर सकती है. वहीं. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है.

यह पूरा सिंडेकट दिल्ली-मुंबई और पंजाब जैसी जगहों से ड्रग्स लाकर राजधानी रायपुर में सप्लाई करते थे. यह लोग होटल, क्लब, पब और रेस्टोरेंट में इवेंट और पार्टी की आड़ में ड्रग्स सप्लाई करते थे. पुलिस ने तेलीबांधा के शुभम कॉर्पोरेट्स आदित्य हाइट्स निवासी विधि अग्रवाल और जीटी हाइट्स निवासी ऋषिराज टंडन, अयान के सहयोगी सोहेल खान व रायपुर और जुनैद अख्तर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी विधि इवेंट कंपनी की मैनजर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *